कोरोना वायरस की चुनौती के बीच लोगों को एक और राहत पैकेज देने की तैयारी में सरकार: रिपोर्ट

नई दिल्‍ली: 


कोरोना वायरस (Coronavirus) की भीषण चुनौती के बीच केंद्र सरकार (Central Government) ने लॉकडाउन समाप्त होने के बाद की संभावित स्थिति पर विचार करना शुरू कर दिया है. इसके अंतर्गत कोरोना वायरस के असर को कम करने के लिये सरकार एक और राहत पैकेज पर विचार कर रही है ताकि अर्थव्यवस्था (Economy) की स्थिति में सुधार दिशा में आगे बढ़ा जा सके. हालांकि इस दिशा में अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी.एक अधिकारी के अनुसार, फिलहाल उन मुद्दों पर ध्यान दिया जा रहा है जो 15 अप्रैल को लॉकडाउन का समाप्‍त किए जाने के बाद सामने आ सकते हैं. एक पैकेज पर विचार किया गया है लेकिन इस बारे में अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. इस योजना के पीछे विचार यह है कि खपत को फिर से तेज किया जाए इसलिये इस दिशा में कुछ उपाय करने की जरूरत होगी. गौरतलब है कि भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus)के संक्रमण के शिकार लोगों की संख्‍या अब तक 3500 के पार पहुंच चुकी है और इस खतरनाक वायरसस की चपेट में आकर अब तक 80 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.