नई दिल्ली:
Coronavirus Outbreak: कोरोना वायरस की महामारी के कारण पूरा देश 'लॉकडाउन' (Lockdown) का सामना कर रहा है. इस स्थिति में लोगों को आटा, दालृ दूध और सब्जी जैसी जरूरी चीजों को जुटाने में भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन इस मौके पर भी कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. लॉकडाउन के चलते शराब की खपत भी बढ़ी है, पुलिस ने दिल्ली के साउथ एवेन्यू इलाके से एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है जो लॉकडाउन के बीच दूध के डब्बों में शराब की तस्करी कर रहा था. पकड़े गए आरोपी का नाम बॉबी है जो यूपी के बुलंदशहर का रहने वाला है.
जानकारी के अनुसार, बॉबी अपनी बाइक में दूध के डब्बे लेकर गुरुग्राम से दिल्ली पहुंचा था, उसे साउथ एवेन्यू इलाके में चेकिंग के लिए पुलिस ने रोका तो उसके दूध के डब्बों के अंदर 7 बोतल शराब बरामद हुई. बॉबी ने बताया कि वह यह शराब लेकर ग़ाज़ियाबाद जा रहा था जहां उसे इसकी सप्लाई करनी थी. गौरतलब है कि लॉकडाउन के बीच शराब की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है, ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में कुछ लोग इसकी तस्करी के नए-नए तरीके तलाश रहे हैं. इसी के तहत बॉबी दूध के डब्बे में रखकर शराब लोग तक पहुंचा रहा था. बॉबी के पास कोई कर्फ्यू पास भी नहीं मिला है.