वसई में विवाहिता की गला - घोंटकर हत्या

वसई: वालीव पुलिस स्टेशन क्षेत्र के तुंगारेश्वर इलाके में रविवार देर रात एक व्यक्ति ने पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस से बचने के लिए उसने शव को पास स्थित एक पेड़ पर दुपट्टे के सहारे लटका दिया और पुलिस में आत्महत्या की झूठी शिकायत दर्ज कराई। जानकारी के अनुसार, कमल थापा और अंज थापा की शादी को डेढ महीने ही हुए थे। रविवार को दोनों शादी में गए थे। वहां दोनों में बहस हो गई, लेकिन घर आने पर भी झगड़ा खत्म नहीं हुआ और कमल में अंजू का गला घोंटकर हत्या कर दी।