कल्याण: नेरल में संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत खुर्शीद बंटवाल ने दो कहानियां और एक जीवन-वृत्त प्रस्तुत किया। पहली कहानी सिंधुताई सकपाल की लिखी थी, जो पति के अत्याचारों से संतप्त पत्नी के साहसिक और सकारात्मक कदम पर आधारित थी। दूसरी कहानी प्रेमचंद की मंत्र का संक्षिप्त कथाकथन था। इसके बाद खर्शीद ने सुभाष चंद्र बोस के जीवन के कुछ प्रसंग सुनाए । ब्रेल लिपि की सहायता से उन्होंने जो सुनाया, उसकी उपस्थित सदस्यों ने करतल-ध्वनि के साथ अत्यंत सराहना की। काउंसिलर कृष्णा राव ने प्रस्तावना पेश की और डॉ. उषा मंत्री ने आभार व्यक्त किया।
नेरल में संवाद कार्यक्रम संपन्न