मुंबई
राज्य में कोरोना के संकट को देखते हुए स्कूल-कॉलेज बंद करने का निर्देश प्रशासन ने जारी किया है लेकिन यह निर्देश बोर्ड और यूनिवर्सिटी की प्रायोगिक और लिखित परीक्षा पर लागू नहीं है। जिन विद्यार्थियों की बोर्ड और यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं चल रही हैं, उन्हें नियत समय पर परीक्षा देनी है। मुंबई यूनिवर्सिटी के रविवार को सप्लिमेंटरी जारी कर 31 मार्च 2020 तक कॉलेज बंद रखने के निर्देश दिए हैं। सप्लिमेंटरी के मुताबिक, जिन कॉलेजों में प्रायोगिक अथवा लिखित परीक्षाएं चल रही हैं, वे तय समय पर होंगी। इन विद्यार्थियों के लिए कॉलेजों के विशेष निर्देश हैं।
अगर कोई विद्यार्थी बीमार है, तो वह दूसरे विद्यार्थियों के संपर्क में नहीं आए, इसके लिए कॉलेजों को विशेष व्यवस्था करने और सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने परीक्षा को लेकर तारीखों में कोई बदलाव नहीं किए हैं। इसीलिए कॉलेजों में समय सारिणी के अनुसार परीक्षा आयोजित करनी होंगी।
जा सकते हैं अपने घर
जो विद्यार्थी हॉस्टल में रहते हैं, वे अपनी सुरक्षा के संबंध में खुद जरूरी कदम उठा सकते हैं। जिन विद्यार्थियों की परीक्षाएं नहीं चल रही हैं, वे हॉस्टल के अधीक्षक से अनुमति लेकर अपने मूल स्थान जा सकते हैं। अत्यावश्यक परिस्थिति में विद्यार्थी बाहर जाते समय अपने साथ आईडी कार्ड जरूर रखें।