लॉकडाउन: दूसरे राज्यों से बिहार पहुंचे लोग 'ताले' में बंद, पीके ने साधा CM नीतीश पर निशाना

पटना। 'पीके' के नाम से मशहूर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने सोमवार की सुबह एक ट्वीट करते नीतीश सरकार पर निशाना साधा। प्रशांत किशोर ने ट्वीट के जरिये एक वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में बिहार के दर्जनों लोग एक गेट के अंदर बंद हैं। वे खुद को बाहर निकालने के लिए रोते हुए गुहार लगा रहे हैं।

अपने ट्वीट में प्रशांत किशोर ने लिखा है, कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के सरकारी प्रयासों की एक और भयावह तस्वीर- भारी तकलीफ़ और मुसीबतों को झेलकर देश के कई हिस्सों से बिहार पहुंचने वाले गरीब लोगों के लिए नीतीश कुमार की सोशल डिस्टेंस और क्वारंटाइन की ये व्यवस्था दिल दहलाने वाली है।