अनिल अंबानी, सुभाष चंद्रानरेश गोयल को समन

यस बैंक केस में कई उद्योगपतियों पर जांच का घेरा


- विसं, मुंबई: यस बैंक से जिन - अब उनसे इसी काम जिन कंपनी मालिकों ने लोन लिया था, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अब उनसे पूछताछ करने वाली है। इसी कड़ी में अनिल अंबानी को सोमवार को समन भेजा गया है। जवाब में उन्होंने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए पेशी से छूट मांगी। बताया जाता है कि अब वे 19 मार्च को पेश हो सकते हैं। अनिल अंबानी के अलावा सुभाष चंदा, नरेश गोयल व कुछ उद्योगपतियों को भी समन भेजा गया गया है। आरोप है कि अनिल अंबानी ग्रप की कंपनियों ने यस बैंक से करीब 12800 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था, जो NPA हो गया।


6 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया था कि यस बैंक से कर्ज लेने वालों में अनिल अंबानी ग्रुप, ऐस्सल, आईएलफएस, डीएचएफएल और वोडाफोन प्रमुख थे।


ईडी सूत्रों के अनुसार, उन सभी बड़ी कंपनियों के प्रमोटरों को बुलाया गया है जिनको दिए गए लोन एनपीए में तब्दील हुए। बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने भी ट्वीट कर दावा किया कि अनिल अंबानी ग्रुप ने यस बैंक से लिए क़र्ज़ में से 12800 करोड़ रुपये नहीं चुकाया। इसके अलावा उन्होंने राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्रा के स्वामित्व वाले एस्सेल ग्रुप को 8400 करोड़ रुपए का डिफॉल्टर बताया। अन्य डिफॉल्टर्स में दीवान हाउसिंग 4,735 करोड़ रुपए, आईएलएंडएफ़एस 2500 करोड़ रुपए और जेट एयरवेज़ के 1100 करोड़ रुपए शामिल हैं।